गुणों में अद्भुत कदन्न - विस्तृत विवरण देखें

भाकृअनुप-भाकअनुसं – अदृश्य भूख तृप्ति हेतु खेती वैविध्य, औचित्य, लचकता एवं स्वास्थ्य का सृजन

भारतीय कदन्न अनुसंधान संस्थान

भारतीय कदन्न अनुसंधान संस्थान, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत ज्वार तथा अन्य कदन्नों पर बुनियादी एवं नीतिपरक अनुसंधान में व्यस्त एक प्रमुख अनुसंधान संस्थान है।

भाकअनुसं ज्वार, बाजरे एवं लघु कदन्नों पर अभासअनुप के माध्यम से ज्वार, बाजरे व अन्य कदन्नों के अनुसंधान कार्यों का समन्वय करता है एवं सुविधाएं प्रदान करता है विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय अभिकरणों के साथ संबंध स्थापित करता है। Read More

संदृश्य/विज़न

कदन्नों से समान समृद्धि के लिए देश में खाद्य, चारा, पोषण एवं जैव-ईंधन की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु मूल्य-वर्धन के माध्यम से कदन्नों की जीवन निर्वाह खेती को वैश्विक प्रतिस्पर्धी जलवायु लचीले पौष्टिक अनाज उद्यम के रूप में परिवर्तित करना है।

अधिदेश (लक्ष्य)

  • कदन्नों की उत्पादकता में वृद्धि तथा उनसे लाभप्रदता बढ़ाने के लिए उनके विविध उपयोग हेतु मूलभूत तथा नीतिपरक अनुसंधान का आयोजन।
  • कदन्नों की उन्नत उत्पादन एवं संरक्षण प्रौद्योगिकियों का समन्वय एवं विकास।
  • कदन्न उत्पादन एवं उपयोग पर प्रशिक्षण एवं परामर्श सेवाएं।
  • प्रौद्योगिकियों का प्रसार एवं क्षमता निर्माण।

मूल्य-वर्धित कदन्न उत्पाद - पूर्ण विवरण देखें

वैश्विक खाद्यागार में कदन्नों हेतु उपयुक्त स्थल – भाकृअनुप-भाकअनुसं, हैदराबाद