
- 18
- Dec
भारतीय कदन्न अनुसंधान संस्थान, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत ज्वार तथा अन्य कदन्नों पर बुनियादी एवं नीतिपरक अनुसंधान में व्यस्त एक प्रमुख अनुसंधान संस्थान है।
भाकअनुसं ज्वार, बाजरे एवं लघु कदन्नों पर अभासअनुप के माध्यम से ज्वार, बाजरे व अन्य कदन्नों के अनुसंधान कार्यों का समन्वय करता है एवं सुविधाएं प्रदान करता है विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय अभिकरणों के साथ संबंध स्थापित करता है। Read More
कदन्नों से समान समृद्धि के लिए देश में खाद्य, चारा, पोषण एवं जैव-ईंधन की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु मूल्य-वर्धन के माध्यम से कदन्नों की जीवन निर्वाह खेती को वैश्विक प्रतिस्पर्धी जलवायु लचीले पौष्टिक अनाज उद्यम के रूप में परिवर्तित करना है।